Motorola Edge 50 Ultra: मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Edge 50 Ultra नए अवतार में पेश हो गया है। स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ पावरफुल प्रोसेसर और प्रीमियम लुक मिलने वाला है। यदि आपका बजट कम है या बजट फ्रेंडली कीमत में एक 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो आपके लिए पेश है मोटरला धाकड़ स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro, चलिए जानते है इसके Spesification और Fichers की जानकारी…
मोटोरोला के ओर से आने वाला यह नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra कंपनी द्वारा 18 जून को लांच किया गया था। मोटोरोला के न्यूली लॉन्च फोन की पहली सेल 24 जून से प्रारम्भ होने वाली है। बेहतर पर्फोर्मंस के साथ यह काफी अच्छा डिवाइस साबित हुआ। ग्राहकों ने भी इसे खूब पसंद किया, इसमें 12GB LPDDR5X | + RAM Boost और 512 GB built-in UFS 4.0 स्टोरेज के साथ 6.7 इंच Super 1.5K (1220p) डिस्प्ले मिलने वाली है। 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह मल्टीटास्किंग का बादशाह है।
इन्हे भी पढ़िए: रातों-रात लखपति बना देगा ₹20 का पुरानां नोट, ऑनलाइन यहाँ से बेंचे
Motorola Edge 50 Ultra
प्रोसेसर और रैम- स्टोरेज– BGMI और फ्री फायर जैसे दमदार गेम को खेलते हुए इस स्मार्टफोन में आपको काफी बेहतरीन पर्फोर्मंस मिलने वाला है, मोटोरोला का नया फोन Snapdragon 8s Gen 3 Mobile Platform प्रोसेसर के मिलता है, इसमें 12GB LPDDR5X | + RAM Boost और 512 GB built-in UFS 4.0 स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यह स्मार्टफोन बड़ी-बड़ी फाइल्स और एप्लीकेशन को आसानी से संतुलन कर लेता है।
डिस्प्ले- अमेजिंग वीडियो क्वालिटी के साथ कंटेंट देखने के लिए इस फोन में 6.7 इंच Super 1.5K (1220p) डिस्प्ले, 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले ऑफर किया गया है। मोटोरोला के नए फोन में 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ पर्फोर्मस को तेज करने की क्षमता मिलती है। और दिन में उपयोग करने के लिए फोन में 2500 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
बैटरी– यदि आप ऐसा फोन लेना चाहते है जो नॉनस्टॉप 8 से ज्यादा घंटे का बैटरी बैकअप निकाल कर दे तो यह मोटोरोला का नया डिवाइस आपके लिए काफी अच्छा विअकल्प हो सकता है। इस फोन में 4500mAh बैटरी 125W TurboPower चार्जिंग ऑफर करी गयी है, जो की फोन को केवल 30 मिनट में 0% से 100% तक चार्ज कर देता है। सुविधा के लिए इसमें 50W तक वायरलेस चार्जिंग फीचर को जोड़ा है और 10W wireless power sharing और सिंगल चार्ज मिलने वाली है।
कैमरा– स्मार्टफोन का कैमरा DSLR से भी बेहतर फोटो लेता है इसमें 50MP, 1/1.3 ऑप्टिकल फॉर्मेट के साथ लेटेस्ट f/1.6 अपर्चर, 1.2µm पिक्सल साइज ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन फीचर्स को जोड़ा है जो की फोटो की क्वालिटी को और अधिक इन्हैंस कर देता है। इसमें मुख्य कैमरा 50MP Ultrawide angle लेंस मिलता है और 64MP Telephoto का सपोर्ट लेंस आता है, शानदार वीडियो कॉल और सेल्फी लेने के लिए 50MP फ्रंट कैमरा ऑफर किया गया है।
कलर विकल्प – 1. Forest Grey, 2. Nordic Wood, 3. Peach Fuzz
ओवर व्यू–
- ऑपरेटिंग सिस्टम -Android 14इंटरनल स्टोरेज
- मेमोरी- 16 GB LPDDR5X | + RAM Boost
- सिक्योरिटी- On-screen fingerprint reader, Face unlock, ThinkShield, Moto Secure
- बैटरी लाइफ– Over a day of battery life (up to 40 hours)
- डाइमेंशन्स– 161.09x 72.38 x 8.59mm
Motorola Edge 50 Ultra 5G की जाने कीमत
Motorola Edge 50 Ultra 5G की कीमत की बात करें तो इसे काफी किफायती कीमत के साथ उतारा है, आप इसे केवल 54,999 रुपये की शानदार प्राइस में खरीद सकते है इसके लिए आप फ्लिपकार्ड और अमेज़न पर अभी से लाइव सेल से जुड़े , जहां आपको HDFC Bank Credit Card Non EMI Transactions के साथ बम्पर 6 हजार रूपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, ऑफर जुड़ने के बाद इस फोन को सिर्फ 48,999 रुपये में खरीद सकते है।
Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a leisure account it.
Glance complicated to far broiught agreeable from you!
By the way, how can we communicate? https://Bandur-art.blogspot.com/2024/08/the-ultimate-guide-to-no-mans-sky-mods.html
Thank you ffor the auspicious writeup. It in fat was a leisure account it.
Glance complicated to far brought agreeable from you!
By the way, how can we communicate? https://Bandur-art.blogspot.com/2024/08/the-ultimate-guide-to-no-mans-sky-mods.html