728 x 90

Public Provident Fund: पोस्ट ऑफिस की सॉलिड स्किम; मिलेंगे 25,456 रूपए हर महीने

Public Provident Fund: पोस्ट ऑफिस की सॉलिड स्किम; मिलेंगे 25,456 रूपए हर महीने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बंद होने जा रहा सीरियल, दर्शको के लिए बुरी खबर; अब नहीं रहेगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा Public Provident Fund: पोस्ट ऑफिस की सॉलिड

Public Provident Fund: पोस्ट ऑफिस की सॉलिड स्किम; मिलेंगे 25,456 रूपए हर महीनेअपने कल को सुरक्षित बनाने के लिए नयी सुविधाओं के साथ नई खोजे करना हमारा हक होता है, कमाई का कुछ पैसा यदि सही स्थान पर लगाया जाये तो हमारे भविष्य में आने वाली किसी भी विकट परिस्थियों में सहारा उपलब्ध होता है। एक अच्छा निवेश हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प हो सकता है, जिसके तहत भविष्य के लिए समस्या से निपटने हेतु हम अपने निवेश को ढाल की तरह उपयोग कर सके।

वर्तमान समय पर कई सारी सुविधाओं के लिए अनेकों प्रकार के निवेश (Post Office Scheme To Double The Money) उपलब्ध है, जिसकी सहायता से हम आने वाले कम को बेहतर बना सकते है. क्रम के अनुसार आप अपने अगले समय हेतु एक अच्छा निवेश शुरू कर सकते है, जिसके तहत परिपक्व हो जाने पर आपको अच्छा पैसा मिलता है. निवेश के लिए कई समकालीन योजनाये मौजूद है जिसके अंतर्गत आप बेहतर निवेश की सुरुवात कर सकते है.आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण निवेश से सम्बंधित जानकारी को साँझा करने वाले है। जिसके माध्यम से आप आने वाले समय हेतु इस वक्त से निवेश के लिए मान्यताये शुरू कर सकते है. आइये जानते है इसकी जानकारी विस्तार से…

Public Provident Fund

सर्वप्रथम इस योजना का नाम विश्लेषण करे तो Public Provident Fund है। यह एक निवेशकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय निवेश करने की योजनाओ में से प्रमुख है, इसके तहर कई प्रकार के निवेशक-अनुकूल एवं विशेषताएं और संबंधित लाभ शम्मिलित है. इसकी सम्बंधित जानकारी की बात करी जाये तो यह एक शब्द पीपीएफ का अर्थ सरल शब्दों में एक दीर्घकालिक निवेश योजना होता है, जिसके तहत व्यक्तियों लोकप्रिय स्थिर रिटर्न कमाने का सुनेहरा अवसर प्राप्त होता हैं। पीपीएफ खाता खोलने वाले ग्राहकों के लिए प्रमुख रूप से राशि का कड़ी सुरक्षात्मक विश्लेषण किया जाता है. का मुख्य लक्ष्य मूल राशि की उचित सुरक्षा है। जब भी कोई आवेदक पीपीएफ योजना के तहत खाता खुलवाता है एवं आवेदन करने के लिए पीपीएफ खाते का निर्धारण आवश्यक होता है.इसके लिए प्रत्येक माह पैसे को जमा करना होता है और ब्याज चक्रवृद्धि के अनुसार होता है.विशेषताविवरणटैक्स लाभधारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तकजोखिम प्रोफाइलगारंटीकृत, जोखिम-मुक्त रिटर्न प्रदान करता हैन्यूनतम निवेश राशि500 रुपयेअधिकतम निवेश राशि1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष।यह सुचारु रूप से किसान विकास पत्र भारतीय डाकघर की एक योगदायक योजना है. इसके तहत 9.5 वर्ष (115 महीने) की समयवधि में पैसे को डबल कर देता है, उदाहरण से जानिए किसान विकास पत्र.

किसान विकास पत्र क्या है?

Public Provident Fund: किसान विकास पत्र (KVP) एक मध्य्वपूर्ण सुचारु बचत योजना है जिसके माध्यम से आपको अपने राशि का डबल रिटर्न प्राप्त होता है. इसके तहत आपकी राशि तो नियोजित समय पूर्ण के बाद दोगुना किया जा सकता है. इससे पोस्ट ऑफिस स्किम में लम्बे समय तक निवेश करने के लिए प्रेरित करते है, वर्तमान समय पर इसके लिए 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस स्किम के तहत कम से कम 1,000 रुपये है और अधिकतक के लिए कोई सिमा निर्धारित नहीं है. यदि आप इसके लिए एकमुश्त राशि निवेश करते है तो आपको 115वें महीने के बाद डबल राशि मिलती है. इसका प्रमुख उद्देश्य किसानो के लिए लाभ सुनिश्चित करवाना है, इसलिए इस योजना का नाम किसान विकास पत्र योजना है. आवेदक केवल भारत का मूल नागरिक होना चाहिए. आवेदक करने वाले की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. एक बुजुर्ग अथवा नाबालिग अन्यथा किसी विकृत दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से आवेदन किया जा सकता है. इस लाभ हेतु हिन्दू अविभाजित परिवार एवं अनिवासी भारतीय KVP में निवेश करने के पात्र नहीं माने जायेगे.नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट एक सर्वश्रेष्ठ पहल है जिसके तहत भारत सरकार का लाभ प्राप्त होता है.

NSC में निवेश करने के लिए योग्यता शर्तें

Public Provident Fund: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट एक सर्वश्रेष्ठ पहल है जिसके तहत भारत सरकार का लाभ प्राप्त होता है, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट एक निवेश करने का अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहा पर भारत का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस से अपना नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है, इस निवेश के तहत न्यूतम 10 वर्ष के आयु से शुरू किया जा सकता है एवं अभिभावक द्वारा इसे प्राप्त किया जा सकता है. सहज एवं सरल बनाने हेतु पासबुक के माध्यम प्रक्रिया लागू की गयी है. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के तहत न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश शुरू करने का लाभ प्राप्त है, एवं निवेश के लिए कोई भी अधिकतम सिमा निर्धारित नहीं की गयी है. NSC का परिपक्व होने का समय 5 वर्ष का है इसके लिए सालाना ब्याज दर 6.8 फीसदी प्राप्त होता है. केवल भारत का मूल निवासी ही एनएससी में निवेश के लिए पात्र होंगे, इस योजना के तहत व्यस्क व्यक्तिगत एवं संयुक्त अधिकतक तीन वयस्कों तक, और 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिक के लिए योजना सर्वश्री है निवेश के पत्र होंगे. यदि कोई भारत का मूल निवासी नहीं है तो नया एनएससी नहीं प्राप्त कर सकता सर्वप्रथम NRI बनने से पहले की एनएससी तब वह पत्र होंगे .HUF के मुखिया केवल अपने नाम से ही एनएससी में निवेश करना शुरू सकते हैं। इस लाभ हेतु हिन्दू अविभाजित परिवार एवं अनिवासी भारतीय KVP में निवेश करने के पात्र नहीं माने जायेगे.विशेषताविवरणखरीद स्थानभारत के किसी भी डाकघर से 5 साल की परिपक्व अवधि वाले NSC को प्राप्त किया जा सकता है.

Read More : इंडिया में लॉन्च, 3D कवर्ड डिस्प्ले के साथ, स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 वाला दमदार प्रोसेसर, मिलेगा 125W चार्जिंग का सपोर्ट

Sukanya Samriddhi Yojana

Public Provident Fund: Sukanya scheme यानी कि SSY यह भारत सरकार की देश रेख में शुरू की गयी योजना है जिसके तहत.. इसका प्रमुख उद्देश्य बेटी पढाओ, बेटी बचाओ के समान ही है. इस योजना के माध्यम से गरीब एवं आर्थिक रूप से जीवन यापार करने रहे परिवारों को अपने बेटी के बेहतर भविष्य एवं आर्थिक समस्या होने पर लाभ दिया जाता है, जिससे परिवार को लेकर बेटियों के भविष्य को कोई खतरा न हो . यह एक सरकारी निवेश योजना है जिसे केंद्रीय सरकर के और से बेटियों के सुरक्षित भविष्य हेतु शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से बेटियों का भविस्य उज्जवल हो सके. यह निवेश पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है और इसमें किसी प्रकार के जोखिम शामिल नहीं है और समयावधि पूर्ण होने पर ग्यारंटी रिटर्न मिलता है.इस योजना के तहत आप एक लंबी अवधि के लिए शुरू की गई छोटी बचत को आने वाले भविस्य हेतु संभल कर रख सकते हो, इसके साथ ही कंपाउडिंग का लाभ भी इसमें सम्मिलित है. इसके साथ ही ग्यारंटी रिटर्न दिया जाता है. ब्याज दर NSC पर लागू ब्याज दर वित्त मंत्रालय की घोषणा के स्थिर नहीं होती समय समय पर बदलते रहती है।न्यूनतम निवेश राशि1000 रु. (100 रु. के गुणांको में)अधिकतम निवेश राशिकोई सीमा नहीं है।कर छूटआयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 C के तहत 1.5 लाख रु. तक की छूट मिलती है।ब्याज भुगतानयोजना के तहत ब्याज सालाना जमा किया जाता है, कई मायनो में बिना कोई TDS काटे ब्याज का भुगतान निवेशक को केवल मैच्योरिटी के समय ही किया जाता है।मूल्य100 रु., 500 रु., 1000 रु., 5000 रु., और 10,000 लोन सुविधाआप सभी प्रमुख बैंकों और NBFC में लोन NSC को गिरवी रख सकते हैं।

Avatar of Admin
Admin
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos