728 x 90

Railway RPF Constable: सब-इंस्पेक्टर ऑनलाइन फॉर्म 2024, आरआरबी आरपीएफ के लिए नई भर्ती 2024

Railway RPF Constable: सब-इंस्पेक्टर ऑनलाइन फॉर्म 2024, आरआरबी आरपीएफ के लिए नई भर्ती 2024

Railway RPF Constable: रेलवे बोर्ड आरआरबी की ओर से विभिन्न छेत्र के रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर के लिए ऑनलाइन फॉर्म वर्ष (2024) के लिए आवेदन पत्र हेतु आमंत्रित

Railway RPF Constable: रेलवे बोर्ड आरआरबी की ओर से विभिन्न छेत्र के रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर के लिए ऑनलाइन फॉर्म वर्ष (2024) के लिए आवेदन पत्र हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी सभी पात्रता एवं मान्य दंड के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व कृपया पूरी जानकारी और अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़े। आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल के लिए नई भर्ती 2024 के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड एवं परिषद से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण (हाई स्कूल) आवेदन कर सकते हैं और आरपीएफ सब – इंस्पेक्टर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री वाले पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब – इंस्पेक्टर के लिए नई भर्ती 2024 हेतु राज्य के प्रतिभाशाली ग्रेजुएट पास महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी रेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 28 जून 2024 तक Railway RPF Constable Online Form जमा कर सकते हैं। देश के बेरोजगार युवा युवतियों को रेलवे की सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिला है। Railway RPF Constable Vecancy 2024 के लिए ऑनलाइन फार्म, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित बताई गई है। जानकारी हेतु बता दे की Railway RPF Constable 2024 के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी एवं चयन लिखित परीक्षा और मेरिट सूची के आधार पर होगा।

Railway RPF Constable

रेलवे की ओर से पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को रेल मंत्रालय की ओर से वेतनमान पद नियुक्ति के आधार पर भुगतान किया जावेगा। Railway RPF Constable की विभाग की अधिसूचना एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने की जानकारी निम्नलिखित बताई गई है यहां से आप आसानी से फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

विभाग का नामरेल मंत्रालय
भर्ती बोर्डआरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब – इंस्पेक्टर
पद का नामआरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब – इंस्पेक्टर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक साइटRailway Direct Link

RPF Constable Online Form Notification

पोस्ट नामकुल पोस्टपात्रता
आरपीएफ कांस्टेबल4300सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से 10वीं पास कोई भी (हाई स्कूल)। इसकी अधिक जानकारी के लिए Notification को पढ़ें। आयु: 18-30 वर्ष। 01.07.2024 तक आयु। नियमानुसार अतिरिक्त आयु में छूट मिलने वाली है।
आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर460इसके लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री। अधिक जानकारी के लिए Notification पढ़ें। आयु: 21-30 वर्ष। 01.07.2024 तक आयु। नियमानुसार अतिरिक्त आयु में छूट मिलने वाली है।

Railway RPF Constable Qualification

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता: Railway RPF Constable 2024 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित क्वालिफिकेशन एवं आयु सीमा विवरण की जानकारी आपको निम्नलिखित बताई गई है यहां से आप दी गई तालिका के अनुसार जांच करके रेलवे मंत्रालय द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए निर्धारित योग्यता एवं Railway RPF Constable Age Limit की संपूर्ण जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन और नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यताआयु सीमाआयु में छूटआयु कैलकुलेटर
संबंधित विषय क्षेत्र में 12वीं / ग्रेजुएट उत्तीर्ण 10वीं पास बैचलर डिग्री।18-30 वर्ष, 21-30 वर्ष।मानदंडों के अनुसारAge Calculator

Railway RPF Constable Important Dates

महत्वपूर्ण तिथियां: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल के लिए नई भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2024 से शुरू हो रही है ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2024 और परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2024 की है।

महत्वपूर्ण तिथियांImportant Dates
आवेदन शुरू25 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि05 जुलाई 2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि05 जुलाई 2024
परीक्षा तिथिजल्द ही अधिसूचित
प्रवेश पत्रजल्दी ही जारी किया जायेगा
Railway RPF Constable Application Fee

आवेदन शुल्क: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल के लिए नई भर्ती 2024 की वैकेंसी के लिए रेलवे मंत्रालय की ओर से जितने भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वह अधिकारी पोर्टल पर निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। Railway RPF Constable Fees का विवरण निम्नलिखित बताया गया है।

आवेदन शुल्कApplication Fee
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए500 रुपये
एससी / एसटी के लिए250 रुपये
सभी महिलाएं 250 रुपये
भुगतान मोडऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से
Railway RPF Constable Required Documents
1. एजुकेशन सर्टिफिकेट 10th, 12th ETC.
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
Railway RPF Constable Selection Process

चयन प्रक्रिया: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल के लिए नई भर्ती 2024 के लिए रेलवे मंत्रालय की ओर से उम्मीदवारों को चयन हेतु निम्नलिखित निर्देश के माध्यम से सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है।

» लिखित परीक्षा
» मेडिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन

Physical Standards and Height Male Female

मापदंडपुरुष (सामान्य/ओबीसी)पुरुष (एससी/एसटी)महिला (सामान्य/ओबीसी)महिला (एससी/एसटी)
ऊंचाई165 सेमी160 सेमी157 सेमी152 सेमी
दौड़5 मिनट 45 सेकंड में 1600 मीटर3 मिनट 40 सेकंड में 800 मीटर
लंबी कूद (पुरुष)14 फीट4 फीट
लंबी कूद (महिला)9 फीट3 फीट
मापदंडपुरुष (सामान्य/ओबीसी)पुरुष (एससी/एसटी)महिला (सामान्य/ओबीसी)महिला (एससी/एसटी)
ऊंचाई165 सेमी160 सेमी157 सेमी152 सेमी
दौड़6 मिनट 30 सेकंड में 1600 मीटर4 मिनट में 800 मीटर
लंबी कूद (पुरुष)12 फीट3 फीट 9 इंच
लंबी कूद (महिला)9 फीट3 फीट

विभागीय विज्ञापन / ऑनलाइन फॉर्म

» विभागीय विज्ञापन» ऑनलाइन फार्म
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» सामान्य ज्ञान
3 comments
Avatar of Admin
Admin
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

3 Comments

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos