Public Provident Fund: पोस्ट ऑफिस की सॉलिड स्किम; मिलेंगे 25,456 रूपए हर महीने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मशहूर टीवी सीरियल और कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मशहूर टीवी सीरियल और कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर बहुत ही बुरी खबर आ रही है। अंतिम पिछले 14 वर्षों से लोगों का मनोरंजन करने वाला यह टीवी सीरियल अब बंद होने की कगार पर दिखाई दे रहा है। लगातार शो की टीआरपी में गिरावट देखी गई है और इसे लेकर कई सारे कलाकारों ने सीरियल को भी छोड़ दिया है।
बंद होने जा रहा सीरियल
दरअसल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में लगातार हो रहे बदलाव के कारण अब इस शो को लोगों द्वारा कम पसंद किया जाता है। और इसके महान कलाकार भी शो को धीरे-धीरे छोड़ रहे हैं जैसे की दया बहन जो की पूरे सीरियल की अहम किरदार मानी जाती है उन्होंने इस सीरियल में 2 साल से एंट्री नहीं ली है जिससे दर्शक काफी बोर हो चुके हैं। और लगातार नए-नए एक्टर को कास्ट किया जा रहा है जो की दर्शकों द्वारा पसंद नहीं किए गए हैं।
दर्शको के लिए बुरी खबर
टीवी का सबसे पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के असित मोदी द्वारा बताया गया कि तेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में लेकर बड़े विवाद की जानकारी सामने आई है और जानकारी के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑफ एयर हो सकता है। मैं यहां अपने दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने के लिए हूं ना कि उनसे झूठ बोलने के लिए इस प्रकार की जानकारी सामने आई है। तेरी हर टीवी सीरियल बंद होता है तो इससे काफी सारे दर्शक नाराज होने वाले हैं।
अब नहीं रहेगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता के उल्टा चश्मा को लेकर काफी सारी कंट्रोवर्सी का विवाद सामने आया है। इसके साथ ही इसका कंट्रोवर्सी के चलते हैं कई सारी एक्ट्रेस जैसे कि जेनिफर मिस्त्री बांसोवाल ने इस शो को छोड़ दिया। और पुराने बाल किरदार टप्पू और टप्पू सी ने भी धीरे-धीरे इस टीवी सिरियल को अलविदा कह दिया। यह अंतिम 14 वर्ष से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है इस शो ने ऑडियंस को जबरदस्त आनंद दिया और इसको अच्छा खासा सपोर्ट भी मिला साथ ही तारक मेहता के उल्टा चश्मा के सभी किरदार दर्शकों के दिलों में बस चुके हैं लेकिन कुछ समय से इस टीवी सीरियल पर बुरे बादल मंडरा रहे हैं और धीरे-धीरे करके सीरियल के सभी स्टार कास्ट ऑडियंस को दर्शक द्वारा प्यार नहीं मिल पा रहा है।
बार-बार जब सीरियल में दया बहन की वापस लाने की बात करी तब मेकर्स द्वारा अपना वादा पूरा नहीं किया गया और आप सभी दर्शकों ने इस टीवी सीरियल को लेकर बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। असित मोदी द्वारा एक स्टेटमेंट में बताया गया है कि हम किसी कारणवश दया बहन को वापस नहीं ला पाएंगे और इसका मतलब यह है कि दया बहन की एंट्री वापस से तारक मेहता के उल्टा चश्मा में नहीं होगी।
शो में हुई नए टप्पू की एंट्री
जैसा कि आप सब जानते हैं इस सीरियल में तीसरे टप्पू की एंट्री हो चुकी है। इससे पहले भी दो बार एक्टर्स द्वारा इसका रोल निभाया गया। वर्ष 2017 से टप्पू की भूमिका निभाई एवं इन्होंने भी 1 साल में इस सीरियल को अलविदा कह दिया और दर्शकों द्वारा पहले वाले टप्पू को काफी ज्यादा प्यार दिया गया और इस सीरियल के खत्म होने के ऐसे ही कुछ मुख्य कलाकार है।यदि इस प्रकार से ही चला रहा तो वह दिन दूर नहीं रहेगा जब इस सीरियल को पूर्ण रूप से बंद करना पड़ सकता है। धीरे-धीरे सभी महत्वपूर्ण कलाकार गुनगुन जो की बबीता जी का रोल अदा करती है उन्होंने भी इस सीरियल से कुछ दिन पहले छुट्टी ले ली थी और दया बहन जिन्होंने अंतिम 2 वर्षों से इस सीरियल पर नजर भी नहीं घुमाई हैं ऐसे में बाल किरदार टप्पू भी इस सीरियल को छोड़कर चले गए हैं।
हालांकि इस टीवी सीरियल में अभी भी कुछ मुख्य किरदार उपस्थित है जैसे कि हम सबके पसंदीदा जेठालाल जो कि हमें हर दिन सुबह शाम हसाते हैं। वही शो के मेकर्स द्वारा बताया गया है कि जितने एक्टर्स किरदार छोड़ चुके हैं उन्हें वापस लाना मुश्किल है लेकिन हम नए किरदार से इनकी भरपाई कर सकते हैं हालांकि यह होना तो मुश्किल है लेकिन आगे जानते हैं होगा क्या।
1 Comment
youtube video downloader online
September 7, 2024, 9:29 amThank you for sharing this insightful article! I found the information really useful and thought-provoking. Your writing style is engaging, and it made the topic much easier to understand. Looking forward to reading more of your posts!
REPLY